निज सवाददाता जायल
जायल - युवा प्रतिभाओ को तलाशने एवं तराशने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड के तहत ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जायल के अम्बेडकर भवन में उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ
समारोह में ब्लॉक के दूर दराज से आये युबा कलाकारों द्वारा सामूहिक एवं एकल लोक नृत्य, सामूहिक एवं एकल लोक गायन, दुर्लभ रावण हत्था वादन, कठपूतली नृत्य, चित्रकला, कहानी लेखन, व्याख्यान, भाषण, कविता पाठ आदि प्रस्तुतियां देकर मंत्र मुग्ध किया गया । समारोह में विकास अधिकारी भंवराराम गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमर दीन छीपा, भाजपा जिला एवं मण्डल ब्लॉक मण्डल से रामदेव राव, श्याम सुंदर व्यास, रामानुज शर्मा, रामस्वरूप काकानी, मंजू शर्मा, सीमा शर्मा, मगराज शर्मा, एडवोकेट हरीश पारीक, हनुमान राम मंडा, कार्यक्रम संयोजक आरपी सुनील पारीक, निर्णायक मंडल के प्रधानाचार्य सुभाष पारीक, राजेश शर्मा, राजेश सिंवर, भूराराम मेघवाल, सूरजकरण, नितिन शर्मा व्याख्याता पुष्पा शर्मा, लक्ष्मी कांता, प्रदीप शर्मा, शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, मुस्तकीम उपस्थित रहें ।
चित्रकला में परवीन बानो, भाषण में कविता, माण्डना में रिंकू टेलर, सामूहिक लोक गायन में कृष्णा सैनी, हीना सैनी, सामूहिक लोक नृत्य में ममता एंड पार्टी, कहानी लेखन में धर्माराम, कविता लेखन में अरविन्द सेन, हस्तकला में महेंद्र, एकल लोक नृत्य में मुकना राम, एकल लोक गायन में रवि बारूपाल विजेता रहें । ब्लॉक में प्रथम स्थान विजेता जिला स्तरीय युवा युवा महोत्सव में सहभागिता करेंगे और जिला स्तरीय जिला युवाओं से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संभाग स्तर पर और संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा एक्स्पोज़र कार्यक्रम जापान में सहभागिता करेंगे।